The great Olympic player, Arjun Awardee and Padamshree Bajrang Lal Takhar visited SMD SMART SCHOOL inspired the young minds to stay away from drugs and to join sports for a better future and a great career.
एसएमडी स्मार्ट स्कूल में 10 दिवसीय एसयूपी डब्ल्यू एक्टिविटी कैंप लगाया
उपयोग में न आने वाली प्लास्टिक, लकड़ी और पत्थर से उपयोगी चीजें बनाना सिखाया
एस एम डी स्मार्ट स्कूल के चेयरमैन डॉ. नरेंद्र सिंह को प्रभावशाली काम करने पर प्रशंसापत्र से सम्मानित
The glimpse of ADVANCED TEACHERS WORKSHOP in the noble guidance of hon. Chairman sir Dr Narendra Singh
जवाहर नवोदय विधालय में SMD SMART SCHOOL के बच्चों का हर बार की तरह सिलेक्शन होने पर संस्था के माननीय चेयरमैन डॉ नरेन्द्र सिंह को सम्मानित करते अभिभावक
भरतपुर में आगरा रोड स्थित 19 स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी में दो दिवसीय राजस्थान प्रीमियर लीग (जूनियर) का आयोजन हुआ टीम एस एम डी स्मार्ट स्कूल, पंजाब और शारदा एकेडमी राजस्थान की थी। डीग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर रहे श्री मुनेश चौधरी के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई तीन मैचों की इस सीरीज में पहले दिन संभाग अध्यक्ष डॉ तेज सिंह फौजदार ने दोनो टीमों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और पहले मैच में पंजाब की टीम को राजस्थान की टीम ने हरा दिया। सीरीज के दूसरे दिन आयोजित हुए दोनो मैचों को एसएमडी स्मार्ट स्कूल, पंजाब की टीम ने बड़े अंतर से लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। रोचक बात यह रही कि एसएमडी स्कूल पंजाब की टीम में दूसरी, तीसरी कक्षा तक के विधार्थी भी शामिल थे, लोकप्रिय बाल किसान नेता अंगद सिंह भी इस रोमांचक सीरीज में पंजाब की ओर से खेले । सीरीज के आखिरी दिन पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश मंत्री भाजपा, श्री गिरधारी तिवारी ने विजेता एसएमडी स्मार्ट स्कूल, पंजाब को ट्राफी देकर एवं टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और युवा खिलाड़ियों से पंजाब राजस्थान सहित पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन करने का आह्वान किया । एसएमडी फाउंडेशन के अध्यक्ष और किसान नेता डॉ नरेन्द्र सिंह फौजदार ने प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी का माला साफा पहना कर सम्मान किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया और फाइनल की दोनो टीमों को सम्मानित किया । इस मौके पर शारदा एकेडमी के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा, मदनमोहन अरोड़ा, पूर्व शाखा प्रबंधक, एसबीआई, प्रभारी ललित चौधरी, होमेस पिदावली, चेतन अंधाना,अर्जुन सोलंकी संजय चाहर, पोद्दार 19 स्पोर्ट्स सहित सैकड़ों लोग इस सीरीज के दौरान मौजूद रहे । प्रमुख कोच अर्जुन सोलंकी ने बताया कि पंकज सिंह मैन आफ द सीरीज, क्षितिज मैन आफ द मैच घोषित किए गए।